• Home
  • Tech
  • OPPO Reno 14 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च – जानिए कीमत, फीचर्स और पहली सेल की तारीख
OPPO Reno 14 Pro 5G

OPPO Reno 14 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च – जानिए कीमत, फीचर्स और पहली सेल की तारीख

Reno Lovers के लिए एक और बड़ी खबर आ चुकी है. जी हाँ दोंस्तों, यदि आप भी Oppo Reno Series का एक लॉयल कस्टमर है तो बता दें की OPPO Reno 14 Pro 5G भारत में लांच हो चूका है. आपको याद होगा Reno सीरीज का पहला स्मार्टफ़ोन जिसे हम OPPO Reno एवं कभी कभी Reno 10x Zoom भी कहते थे, ये फ़ोन काफी हद तक सफल रहा था. OPPO के प्रीमियम सेगमेंट में इस फ़ोन ने एक नई पहचान बनाई थी. इसमें एक नया “Shark Fin Pop-Up Camera” दिया गया था, जो उस समय एकदम नया और आकर्षक था।

OPPO Reno 14 Pro 5G पूरी जानकारी

Reno का पहला हीं फ़ोन इतना कमल का था की लोग इसके लॉयल कस्टमर बन गए थे. Reno का पहला लांच 24 अप्रैल 2019 से लेकर अब तक रेनो के बहुत सारे सीरीज मार्केट में आ चुके है. लोक इसे काफी पसंद करते हैं क्योंकि इस सीरीज का फ़ोन जब भी लांच होता है इसमें कुछ न कुछ खास होता हीं है. तो चलिए बात करते हैं की इस बार OPPO Reno 14 Pro 5G में क्या खास बात है.

OPPO Reno 14 Pro 5G में ऐसी कुछ बातें है जो इस फ़ोन को खास बनाती है. इस फ़ोन की पहली खासियत यह है की यह प्रीमियम कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमे Sony का सेंसर वाला ट्रिपल 50 MP कैमरा लगा हुआ है जिसमे 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम तथा 120x डिजिटल ज़ूम है. अगली खासियत की बात करें तो इसमें 6200mAh बड़ी सी एक दमदार बैटरी लगी हुई है एवं 50W वायरलेस चार्जिंग दिया गया है.

इस फ़ोन का प्रोसेसर एक फ्लैगशिप लेवल का परफॉर्मेंस देता है जो की वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम से लैश है. सबसे खास बात तो इसके डिस्प्ले की है. इसमें 6.83” की OLED स्क्रीन लगा है जो 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 960Hz की टच रिस्पॉन्स के साथ आता है. इसके अलावा IP69 रेटिंग + AI-सक्षम ColorOS 15 आदि बहुत सी खासियत है इस फ़ोन की. तो चलिए एक-एक करके जानते हैं सरे फीचर को.

🖥️ 1.5K OLED डिस्प्ले + 960Hz टच रिस्पॉन्स

OPPO Reno 14 Pro 5G 6.83″ OLED डिस्प्ले एवं 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसके साथ 1.5K की रेजोल्यूशन तथा 3840Hz PWM डिमिंग भी आता है. डिस्प्ले में 950nits की ब्राइटनेस मिलती है तथा Corning Crystal Glass का प्रोटेक्शन भी मिलता है.

⚙️ फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस

फ़ोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें फ्लैगशिप लेवल का परफॉर्मेंस मिलता है. यह इसलिए की इसमें MediaTek Dimensity 8450 (4nm) का जबरदस्त प्रोसेसर लगा हुआ है. यह प्रोसेसर एक फ्लैगशिप-लेवल क्षमता, AI और गेमिंग में तेज़ प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है. इसकी स्टोरेज की बात करें तो यह फ़ोन फ़िलहाल दो variant में उपलब्ध है 12GB/16GB RAM एवं 256GB/512GB स्टोरेज के साथ. इसमें LPDDR5X RAM का सपोर्ट मिलता है.

📸 प्रीमियम कैमरा सेटअप (3x 50MP कैमरे + 50MP सेल्फी)

इसका कैमरा तो बहुत हीं जबरदस्त है. Sony सेंसर वाला ट्रिपल 50MP कैमरा सेट-अप की बात हीं कुछ और है. इसमें 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम + 120x डिजिटल ज़ूम मिलता है जो काफी शानदार है. इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, AI Unblur और AI Recompose जैसे फीचर दिए गए हैं. सेल्फी लवर को लिए 50MP ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा काफी पसंद आएगा.

🔋 दमदार बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग

फ़ोन की परफॉर्मेंस की बात करने के बाद अब बात करते हैं इसकी दमदार बैटरी एवं सुपर फास्ट चार्जिंग की. इस फ़ोन में 6200mAh एक बड़ी बैटरी लगी हुई है. इस बड़ी सी बैटरी को चार्ज करने के लिए 80W का SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है. यदि वायरलेस चार्ज करना चाहते हैं तो इसकी भी सुविधा उपलब्ध है. जी हैं, वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ 50W का वायरलेस चार्जिंग (AirVOOC) की दिया गया है.

🧠 सॉफ़्टवेयर और कनेक्टिविटी

5G, Wi‑Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, IR ब्लास्टर, eSIM, डुअल-स्टैण्डर्ड GPS आदि सभी फीचर उपलब्ध हैं. इसके अलावा Dual स्टेरियो स्पीकर, x-axis लीनियर मोटर आदि फीचर भी हैं.

⭐ IP69 रेटिंग + AI-सक्षम ColorOS 15

यह एक Android 15 बेस्ड फ़ोन है जो ColorOS 15 पर रन करता है. यह IP66, IP68, और IP69 वाटर / डस्ट प्रूफ रेटिंग के साथ आता है.

पहली सेल की तारीख

OPPO की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक OPPO Reno 14 Pro 5G की पहली सेल 8 जुलाई 2025 से शुरू होगी। लेकिन अधिकारिक वेबसाइट एवं अमेज़न पर इसकी प्री-बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है. ग्राहक इसे OPPO की आधिकारिक वेबसाइट तथा Amazon और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

2 Comments Text
  • rostovfeya2.net says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    When someone writes an paragraph he/she retains the plan of a user in his/her mind that how a user can know it. So that’s why this post is great. Thanks!
  • BASH says:
    Your comment is awaiting moderation. This is a preview; your comment will be visible after it has been approved.
    Hello there! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be okay. I’m absolutely enjoying your blog and look forward to new updates.
  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top